
डेहरी ऑन सोन। डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेव रेल लाइन पर मिले शव के मामले में पिता ने पुत्र के हत्या की आशंका जताई है ।पुलिस के अनुसार संजय कहार ने दर्ज प्राथमिक की में कहा है कि गत 25 दिसंबर की शाम उनके समाधि दावथ थाना क्षेत्र के दमडीहा निवासी सुरेंद्र कहार और उनके बेटे का साढू जयराम कहार उनके घर आए थे। उन्होंने कहा कि मनीष कुमार की पत्नी आई है।उसको लेने उनके पुत्र को दोनों साथ लेकर गए ।वे लोग उस रात इंतजार करते रहे ।लेकिन वह नहीं आया। सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके पुत्र का शव महादेवा गांव के दक्षिण रेलवे लाइन के बीचो-बीच पड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा है कि मनीष की पत्नी तीन वर्षों से अपने पिता के घर रहती है ।उसका नाजायज संबंध बड़े बहनोई जयराम कर के साथ है। उनका मृतक बेटा पत्नी की विदाई को अपने ससुराल जाकर कई बार पंचायती कराया ।लेकिन उसकी पत्नी नेहा देवी घर नहीं आई । उन्होंने अपने समाधि सुरेंद्र कहार,जयराम कहार और पत्नी नेहा देवी पर हत्या कर शव को रेल लाइन के बीचो-बीच रखने का आरोप लगाया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।