
डेहरी आन सोन। रोहतास पुलिस ने 2023 में 535 गुम व चोरी के मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत वापस वास्तविक मोबाइल धारकों को दिया।जीवन का हिस्सा बन चुके मोबाइल पाकर चेहरे पर मुस्कान आई है । एसपी विनीत कुमार के अनुसार आज के परिवेश में मोबाइल व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है समाज से जुड़े रहने वर्तमान स्थितियों पर स्थितियों के अधिकतम रहने अपने विचारों को साझा करने बैंकिंग लेन देन शिक्षा मनोरंजन समेत कई महत्वपूर्ण कार्य मोबाइल से संपन्न होते हैं ऐसे में किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाए चोरी हो जाए छिन जाए तो व्यक्ति अत्यंत व्यथित हो जाता है
उन्होंने बताया कि गम चोरी हुए मोबाइल रिकवर कर लौटाया जाता है तो उनके चेहरे पर हर्ष भरी एक मुस्कान आती है एसपी ने बताया कि जिले मे इस वर्ष जनवरी से 25 दिसंबर तक 535 मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया।