
इंद्रपुरी । गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में विद्यालय के निदेशक आर पी सिंह और प्रधानाध्यापक ई कुमार सविनय के नेतृत्व में सात दिवसीय खेल मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डेहरी के विख्यात मनोचिकित्सक डॉ उदय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। इस खेल मेले में म्यूजिकल चेयर रेस, कबड्डी, बैडमिंटन,रसी कूद,100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़,चेस, फुटबाल, बाॅलीबाल, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों को शामिल किया गया है। वहीं मुख्य अतिथि डॉक्टर उदय कुमार सिन्हा ने टॉस कर कर कबड्डी प्रतियोगिता की शुभारंभ किया। वहीं विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक साहिल कुमार ने राकेट से शॉट लगाकर बैडमिंटन प्रतियोगिता को शुभारंभ किया। निदेशक ने बताया कि इस खेल मेले में विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राएं अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने कहा कि खेलने से शारीरिक संतुलन कूदने और चलने की क्षमता में सुधार होता है साथ ही साथ इससे नैतिक मूल्य जैसे संयम, ईमानदारी, संघर्ष का समर्थन और टीमवर्क करने की क्षमता विकसित होता है। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मौके पर कहा कि इस खेल मेले के समापन पर अलग-अलग खेलों में प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय की संयुक्त सचिव बृजेश कुमार, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।