
डेहरी आन सोन (रोहतास)।जिले में एक दर्जन ओपी थाना में अपग्रेड होगे ।वही ओपी भी खोले जायेंगे ।
नए थाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। जिसमें कोचस में कुछिला थाना, काराकाट में न्यू काराकाट थाना, रोहतास में जमुहार थाना करगहर में सिढ़ी थाना, चेनारी में खुर्माबाद थाना, नासरीगंज कच्छवा में अतिमी नदी थाना. दिनारा में भगीरथा थाना दिनारा में ही गंजभसरा थाना, दावथ में कोआथ थाना शामिल है। रोहतास एसपी वीनित कुमार ने बताया कि जिले में तीन नए थाना अधिसूचित हैं। लेकिन क्रियाशील नहीं हो सके हैं। पूर्ण थाना बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें कैमूर पहाड़ी पर रेहल, बुधुआ थाना शामिल है। कैमूर पहाड़ी के प्रस्तावित रेहल थाना में रोहतास और नौहट्टा प्रखंड के रोहतासगढ़ और पीपरडीह पंचायत के 44 गांव और टोले शामिल हैं। इसके अलावा बुधुआ थाना में रोहतासगढ़ पंचायत के 35 गांव शामिल है। वहीं, नासरीगंज के अमियावर थाना के भी सृजन का प्रस्ताव भेजा गया है।
इसके अलावा पांच नए ओपी के थाना में परिवर्तित कर कार्यक्षेत्र का निर्धारण किया गया है। जिसमें आलमपुर ओपी में दो पंचायत, तिलौथू के चंदनपुरा ओपी में दो पंचायत, नोखा के सिसिरता ओपी में तीन पंचायत, नटवार के सेमरा थाना में तीन पंचायत, चेनारी के उगहनी में दो पंचायत शामिल है। इसके अलावा 12 ओपी के थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें भानस, इंद्रपूरी, अमझोर, यदुनाथपुर, बड्डी, दरिगांव, बड़हरी, ध्मपुरा गैर अधिसूचित, परसथुआ गैर अधिसूचित, डालमियानगर, धौड़ाड़, करवंदिया शामिल है।
