
श्री अरविंद एकेडमी ने छात्रों को सिखाये व्यापार के गुण
डिजिटल टीम, डेहरी। साल के अंत मे सम्बिका नगर स्थित श्री अरविंद एकेडमी में प्रदर्शनी और फ़ूड फिएस्टा का आयोजन किया । प्रदर्शनी में इस पूरे वर्ष में बच्चों द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया गया। साथ ही फ़ूड मेला में बच्चों और अभिभावकों ने विद्यालय के छात्रों द्वारा बनाये गए लजीज व्यंजन और गीत संगीत का आनंद उठाया। श्री अरविंद एकेडमी के निदेशक कृष्णा प्रसाद ने बच्चों के बीच जाकर व्यापार करने के गुण सिखाये । अभिभावकों ने कार्यक्रम में बहुत उत्साह दिखाया और कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा किया। फ़ूड मेला में बच्चों द्वारा पिज़्ज़ा, पकौड़ा, मिल्क शेक, लिट्टी-चोखा, सैंडविच, इडली, पपड़ी चाट, मोमोज़, वेज वियानी, केक इत्यादि बनाये गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द भारती ने सभी छात्रों और अभिभावकों को आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका में विद्यालय के सभी शिक्षक भी हैं।