
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम शहर के रौजा रोड स्थित उपकार हॉस्पिटल में डेहरी के जाने – माने मनोचिकित्सक डॉक्टर अमरदीप कुमार की मौजूदगी में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में उपकार हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. एन. के सिंह ने भी अपनी भागीदारी दी। उक्त शिविर में लगभग 290 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करवा लाभ लिया । इस मौके पर डॉक्टर अमरदीप ने कहा कि मनोरोग का समय पर इलाज कराना चाहिए। आम लोगों को इसके लिए जागरुक करने की जरूरत है। गौरतलब है कि डॉक्टर अमरदीप ने पीएमसीएच से एम.डी की पढ़ाई पूरी की है। आम लोगों के हित के लिए मुफ्त चिकित्सीय परामर्श कैम्प का आयोजन करते हैं।