
डेहरी आन सोन। शहर के धनटोलिया मुहल्ले में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा ने रविवार को धनटोलिया मुहल्ले के सफाईकर्मियों के टोले वार्ड नंबर 26 में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सेवा का आयोजन किया गया। आयोजन में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, सेवा भारती व नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉ हिमांशु, डॉ उर्वशी राय, डॉ अपराजिता एवं एमबीबीएस के दो प्रशिक्षु छात्राएं प्रतिभा राय एवं मौसमी ने निशुल्क सेवा दिया। स्वास्थ्य सेवा शिविर में भारी संख्या मरीजों का इलाज एवं दवा वितरण किया गया। चिकित्सको ने महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आर एस एस के नगर कार्यवाह ऋषि राज,नील कमल पाण्डेय,पिंटू, ललन प्रसाद,अमन शर्मा,कृष्ण सोनी,संतोष गुप्ता,मनोज राम एवं वार्ड पार्षद उषा देवी व सुरेंद्र सेठ मौजूद रहे।