
डेहरी आन सोन(रोहतास)
डालमियानगर खेल मैदान में हिमान्शु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर टूर्नामेंट कमिटी द्वारा आयोजित 12वी नगर किक्रेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन रविवार को डेहरी डालमियानगर की मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने फीता काटकर कीजिए ।उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक ,शारीरिक विकास के साथ सामाजिक सद्भावना विकसित होता है ।उन्होंने क्रिकेट मैच के सफल आयोजन की शुभकामनाए दी । मुख्य अतिथि राजद प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी, राजेश सिन्हा, डॉ रामनाथ सिंह, अधिवक्ता भागीरथी सिंह, श्याम बिहारी पांडेय, डॉ निषाद, डॉ रवि रंजन, डॉ सी के सिंह, राजद नगर अध्यक्ष धनजी यादव, जीवन ज्योति डियागोनोस्टिक के निदेशक अनिल कुमार आदि मौजूद थे ।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वार्ड दस व 33 के टीम के कप्तानों के बीच टॉस अंपायर गौतम और शिशर के द्वारा कराया हुआ । वार्ड 33 ने टॉस जीतते हुए क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी को उतरी वार्ड 10 की टीम ने निर्धारित15 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों के स्कोर बना कर वार्ड 33 को 194 रनों के लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी को उतरी वार्ड 33 की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ाती नज़र आयी। और 64 रनों पर आल आउट हो गयी। जिससे मैच को वार्ड10 की टीम ने 129 रनों से जीत लिया। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड10 के आयुष पाल को दिया गया। जिन्होंने टीम के लिए 28 रन बनाए ही किफायती 4 विकेट भी झटके। इस दौरान टूर्नामेंट के महासचिव रणधीर सिन्हा, निदेशक रवि शेखर, सयोजक विकास उर्फ छोटू,प्रवक्ता आकाश,सोनू,मुन्ना, प्रिन्स आदि मौजूद थे ।कमिटी के अध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द ने बताया कि सोमवार का मैच वार्ड 5 बनाम वार्ड 34 के बीच 12 बजे से खेला जाएगा।