
बिक्रमगंज। अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर नगर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले बाइक और चार पहिया वाहन पर चलान काटना शुरू किया.जिसकी चपेट में आए तेंदुनी चौक पर ड्यूटी में लगे स्थानीय थाने के एएसआई श्रीराम चौबे की बुलेट गाड़ी भी आ गई.और ड्यूटी बजा रहे दरोगा जी पर भी एक हजार का चलान लग गया. वह कोई बहाना भी नहीं कर से और चलान भरना पड़ा.इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दी.उन्होंने कहा की चलान के रूप में नो पार्किंग जोन से 43 हजार रुपए का चलान काटा गया.जिसमे हमारे थाने के एक एएसआई भी शामिल हैं.इस लिए हम नगरवासियों से अपील करना चाहते है की आप अपनी बाइक और चार पहिया वाहन नगर प्रशासन द्वारा बनाए गए नो पार्किंग जोन में नहीं लगाए,बल्कि पार्किंग में ही खड़ा करें.