
काराकाट (रोहतास) अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता ने अपने निजी गाँव काराकाट प्रखंड के मोथा में मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण बच्चों को नरेंद्र मोदी के चित्र के साथ बीजेपी मिशन 2024 प्रिंट वाला सैकड़ों पतंग वितरण कर इस महाअभियान की शुरुआत की। श्री गुप्ता ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की तस्वीर लगी पतंग को लेकर सभी बच्चे काफ़ी उत्साहित दिखे तथा सभी बच्चों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जय जयकर की साथ ही अबकी बार मोदी सरकार के नारों के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई। श्री गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ है। जो की काराकाट प्रखण्ड अन्तर्गत 17 जनवरी को किरही एवम बुढ़वल ग्राम पंचायत, 18 जनवरी को चिकसिल एवं मूंजी ग्राम पंचायत तथा 19 जनवरी को काराकाट एवं जयश्री ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा होना तय है। उक्त तिथि एवं उक्त स्थान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में बलिया उतर प्रदेश के सांसद नीरज शेखर जी उपस्थित रहेंगे। आगे श्री गुप्ता ने ग्रामीण से अपील की कि आप सभी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्जवला योजना कार्ड साथ लाएं ताकि योजनाओं से संबंधित जानकारी, सुझाव, लाभ बेहतर तरीके से मिल सके।