
सासाराम (रोहतास) जिले के अगरेर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने कानून अपने हाथे में लेते हुए ऑनस्पॉट फैसला कर दिया है। मासूम की हत्या के आरोपी महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है और उसके घर को आग के हवाले कर दिया है। इस डबल हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं पुलिस शवों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना रोहतास जिला के अगरेर थाना क्षेत्र के आकाशी गांव की है। यहां पड़ोसी महिला पर 3 वर्षीय शिवम की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर मे आग लगी दी और महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। आरोपी मृतक महिला का नाम चिंता देवी है।
