
डेहरी आन सोन(रोहतास)
अयोध्या में छह दिसंबर को डेहरी के कार सेवकों को टोली में बसंत प्रसाद भी शामिल थे ।विवादित ढांचे को ढहने के दृश्य को काफी करीब से देखा था ।विवादित ढांचे को काफी बैरिकेटिंग की गई थी ।लेकिन जैसे ही उत्साहित कार सेवको का जत्था वहा पहुंचा सारी सुरक्षा व्यवस्था धरी रह गई ।वहा पूछ विवादित ढांचे को गिरा दिया । कई कार सेवक घायल भी हुए थे ।उनके अनुसार अयोध्या में चहुओर जय श्री राम के जयकारे गूंज रहे थे ।अयोध्या में उन्हे प्रभु श्री राम प्राणप्रतिष्ठा को ले काफी प्रसन्न है । वे कहते है रामकाज किजे बिना कहा मोहे विश्राम ।प्रभु श्री राम हम सनातनीयो के अराध्य है ।उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा श्रोत है ।आज वे घर घर अयोध्या पूजित अक्षत वितरित कर सभी को अयोध्या जाने को आमंत्रित कर रहे है । कहते है 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन का इंतजार है ।उस दिन डेहरी शहर में दीपउत्सव घर घर मनाया जाएगा ।