
डेहरी आन सोन (रोहतास)
सोन तटीय डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सड़क पर वाहनों की गति काफी धीमी रही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के सहारे लोग अपने को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं आज पूरे दिन भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए मौसम विज्ञानी के अनुसार अभी कुछ दिन तक इसी तरह ठंड की स्थिति रहेगी।
न्यूनतम तापमान कम होने से ठंड बढ़ गई है शाम होते ही सड़के खाली हो जा रही है कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में आमजन के साथ ही पशु पक्षी भी बेहाल हैं। चौक चौराहों पर अलाव की ठीक व्यवस्था न होने से लोग कूड़ा जलाकर बचाव की कोशिश कर रहे हैं।
डेहरी शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव जलाने के लिए चिह्नित किया गया है। तीन-चार जगह पर ही अलाव जल रहा है, अन्य जगहों पर अलाव नहीं जलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर बाजार अनुमंडल कार्यालय के समीप में नगर परिषद अलाव की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान है । मुख्य पार्षद शशि कुमारी के अनुसार रेलवे स्टेशन , बस पड़ाव ,कर्पूरी चौक,डालमियानगर के एकता चौक पर अलाव की व्यवस्था की गई है ।