डेहरी आन सोन:
डालमियानगर खेल मैदान में हिमान्शु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर टूर्नामेंट का गुरुवार को पांचवा लीग मैच वार्ड 6 बनाम वार्ड 39 के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद और कमिटी के मुख्य संरक्षक डॉ रामनाथ सिंह व कमिटी के अध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद मैच अंपायर शिशिर तथा गौतम ने दोनों कप्तानों के बीच टॉस करवाया ।जिसे वार्ड 6 ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित15 ओवर में 131 रन बनाकर132 रनों का लक्ष्य वार्ड 39 को दिया। बल्लेबाजी को उतरी वार्ड 39 की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने की भरपूर कोशिश की पर 105 रनों पर ही सिमट गई। जिससे वार्ड 6 ने 25 रनों से मैच को जीत लिया। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीवन ज्योति के तरफ से दीपक गुप्ता और विक्की के द्वारा वार्ड 6 के अतुल को दिया गया जिन्होंने 20 रन बनाते हुए 4 विकेट भी झटके। कमिटी के सचिव बृजकेतु ने कहा कि कल का मैच वार्ड 2 बनाम वार्ड 28 के बीच खेला जाएगा। इस दौरान कमिटी के सदस्य सोनू पांडेय, विकाश उर्फ छोटू, मुन्ना, चंदन वर्मा, राकेश इत्यादि मौजूद रहे।
नगर चैंपियनशिप क्रिकेट मैच में वार्ड 39 को वार्ड 6 ने हराया
Leave a comment