अभिषेक कुमार संवाददाता ।
प्रखंड क्षेत्र के तिलोखर पंचायत मे कंबल वितरण समारोह का आयोजन मिथिलेश चौबे के देखरेख मे किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से चौबे के द्वारा सम्मानित किया गया। स्टेट चेयरमैन रमेश चंद्र चौबे व प्रगतिशील कृषक सेवा स्वावलंबी सहयोग समिति के सौजन्य से पंचायत के गरीब असहाय दिव्यांग लोगो करीब छः सौ लोगो के बीच कंबल वितरण की गयी। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि इन दिनो कड़ाके की ठंड क्षेत्र मे पड रहा है। जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज अयोध्या मे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की आयोजन की जा रही है। जिसके उपलक्ष्य मे परछा मे कंबल वितरण का आयोजन की गयी। कंबल से गरीबो को एक छोटा सा सहयोग हो पाएगा।कार्यक्रम का संचालन सुनील चौबे व गमला चौबे ने की। मौके पर पर बीडीओ मेहनाज जवीन सीओ रामप्रवेश राम बीपीआरओ अमनदीप भाटिया थानाध्यक्ष बिट्टु लाल रंजन, प्रदीप कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद रामचंद्र यादव सुनील यादव हीरा चौबे सुनील चौधरी आदि थे ।
नौहट्टा प्रखंड में कंबल वितरण समारोह का आयोजन
Leave a comment