
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
कुश मंदिर सह कुशवाहा सभा भवन में नबे प्रतिशत गरीब गुरुबो के रहनुमा, शोषितो पीड़ितों के भय भुख और भ्रष्टाचार को मिटाकर नये समाज की परिकल्पना करने वाले, अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर शहर के प्रबुद्ध नागरिक एवं कुशवाहा सभा भवन के सदस्य तथा उनके विचारो को मानने वाले कुशवाहा सभा भवन डेहरी के प्रांगण से हाथों में फूल माला लेकर बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी अमर रहे के नारा लगाते हुए तथा पदयात्रा करते हुए मोहन बिगहा स्थित शहीद जगदेव प्रसाद की स्मारक स्थल पर पहुंचे, जहां उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूरा चौक जगदेव प्रसाद के नारों से गुंजायमान हों उठा। माल्यार्पण करने वालों में कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, पूर्व अध्यक्ष कौशलेंद्र कुशवाहा, सचिव बिंदेश्वरी सिंह, कोषाध्यक्ष ई लक्ष्मण सिंह,शहर के प्रख्यात चिकित्सक जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ निर्मल कुशवाहा ,जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राजनीतिक सलाहकार संतोष कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, अशोक सिंह,राम प्रसाद सिंह,मुन्ना कुशवाहा,आशुतोष पीयूष,अमरजीत कुमार,इंअजय कुशवाहा,विमलेश कुमार,मनीष कुमार,अमरेंद्र कुमार सिंह,विकर्मा सिंह,अजय कु० राम जी सिह,प्रमोद सिह, डॉ कृष्ण सिंह,सुनील कु०,पीर मोहम्मद राईन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।