एस एस बी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेषपुर के जाँच दल द्वारा सीमा पर 02 नाबालिगों को बोर्डर पार करते हुए पकड़ा । जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, श्री गौरव सिंह, ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में मानव तस्करी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर क्षेत्रक मुख्यालय स. सी. ब. की मानव तस्कर रोधी इकाई को 45 वाहिनी में स्थापित किया गया है । दिनांक 07.02.2024 को बटालियन की मानव तस्करी रोधी इकाई के सदस्य उप-निरीक्षक मधु, तथा अन्य 03 कार्मिक तथा सीमा चौकी शैलेशपुर से उप-निरीक्षक सरस्वती कुमार तथा 02 महिला कार्मिकों का विशेष जाँच दल सीमा चौकी शैलेशपुर के पारंपरिक मार्ग पर ड्यूटि में तैनात था ड्यूटि के क्रम में दल द्वारा देखा गया कि दो नाबालिग जिसमें एक लड़की तथा एक लड़का थे भारत प्रभाग से नेपाल प्रभाग की तरफ जाने की कोशिश कर रहे है । संदेह के आधार पर जाँच दल द्वारा दोनों को रोककर पूछ-ताछ किया गया एवं कागजों की जांच की गई | पूछ-ताछ एवं जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़की जो नाबालिग थी को भारत से नेपाल की तरफ बहला –फुसला कर ले जाया जा रहा था | पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान सूरज कुमार राम, उम्र-17 बर्ष , पिता – शिव शंकर राम, ग्राम- तुलसी पट्टी वार्ड-12, पो-बलुआ बाज़ार, सुपौल, बिहार तथा आशा (काल्पनिक नाम ), उम्र- 16 वर्ष, जिला – सुपौल (बिहार ) के रूप में किया गया | चूंकि सीमा पर मानव तस्करी की घटनाएँ अधिक हो रही है, इसके मद्देनजर दोनों नाबालिगों को विशेष जाँच दल द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत चाइल्ड हेल्प लाइन, सुपौल के सुपुर्द किया गया |