डिजिटल टीम, पटना। राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी एनआईए की टीम ने आज भागलपुर जिले के रंगरा चौक के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के घर पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि एनआइए की टीम गुरुवार की सुबह ही मोती यादव के घर में प्रवेश कर छापेमारी शुरू कर दी।मोती यादव के खिलाफ एनआइए में केस दर्ज किया गया था. इसी सिलसिले में हाउस सर्च का वारंट लेकर एनआइए की टीम पहुंची थी. छापेमारी के दौरान मोती यादव घर में मौजूद नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मोती यादव की पत्नी और उनका भाई मौजूद था। करीब आठ घंटे तक छापेमारी करने के बाद एनआइए के अधिकारी व कर्मी वापस लौट गए। इस दौरानस्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि मोती यादव रंगरा प्रखंड के प्रमुख चुनाव में निर्विरोध जीते थे। जबकि उनकी मां चापर पंचायत की मुखिया हैं। मोती यादव गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में भी काफी सक्रियता रखते हैं।