डेहरी आन सोन:
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार यादव से बीमा कंपनी के वार्षिक किस्त जमा करने के नाम पर साइबर ठगो ने दो लाख 15 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस के अनुसार अधीक्षण अभियंता ने आदित्य बिरला लाइफ बीमा कंपनी के अपने पॉलिसी में वार्षिक किस्त की राशि जमा करने हेतु अपने एक कार्यालय कर्मी को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में 25,634 रुपए का चेक देकर जमा करने हेतु भेजा गया। नहीं जमा होने पर उनके कर्मी द्वारा बीमा कंपनी का साइट खोलकर हेल्प डेस्क से संपर्क कर सासाराम शाखा के शाखा प्रबंधक का नंबर की मांग की गई। उन्हे बताया गया की वहा के शाखा प्रबंधक से बात कर चेक के माध्यम से किस्त जमा करना चाहते हैं । उनसे संपर्क कर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।तब उधर से बताया गया कि चेक के माध्यम से जमा करने से अच्छा है ऑनलाइन किस्त जमा कर दें। इसके लिए उपभोक्ता का नंबर दीजिए। एक लिंक भेजा जाएगा जिस पर आप किस्त की राशि जमा कर दिया जाए ।
उनके कर्मी ने अधीक्षण अभियंता का मोबाइल नंबर दिया। उधर से वह उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल किया गया । एक लिंक भेजा गया दिए गए लिंक पर निर्देशानुसार आगे प्रविष्टियों की गई।किस्त की राशि जमा करते पांच ट्रांजैक्शन द्वारा 2 लाख 15 हजार की राशि साइबर धोखा घड़ी द्वारा निकाल लिया गया।
उन्होंने इसकी शिकायत तत्काल टोल फ्री नंबर पर की गई।घटना 2 फरवरी की है। जिसकी प्राथमिक कि गुरुवार को दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ROHTAS NEWS: साइबर ठगों ने इस तरह इंजीनियर साहेब के उड़ा लिए दो लाख
Leave a comment