
डेहरी ऑन सोन। डेहरी विधिज्ञ संघ के तत्वाधान में मंगलवार को बिहार राज्य विधिक परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य अधिवक्ता राम जी मिश्रा का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं संगठन के अध्यक्ष उमाशंकर पांडे उर्फ मुटुर पांडे ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जिला विधिक संघ के एक सदस्य बिहार राज्य विधिक संघ के सदस्य निर्वाचित हुए हैं ।मुख्य अतिथि राम जी मिश्रा ने कहा यह जीत हमारी नहीं बल्कि सभी अधिवक्ताओं की है ।उन्होंने कहा कि मैं अधिवक्ताओं की हर समस्याओं को राज्य विधिक परिषद में जोरदार ढंग से उठाऊंगा और समाधान करने का भरपूर प्रयास करूंगा तथा अधिवक्ताओं के हित में काम करता रहूंगा। समारोह को अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष रमाकांत दुबे ,हरिद्वार प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, बैरिस्टर सिंह, अमरनाथ सिंह, हरिद्वार सिंह अधिवक्ता नागेंद्र पांडे आदि ने संबोधित किया। मौके पर सभी अधिवक्ता कमल सिंहा ,अनूप सिंह ,मुनमुन पांडे, विनोद पाल, रणजीत दुबे, काशीनाथ गुप्ता, खुर्शीद आलम, अजय दुबे, कमलेश कुमार ,चंद्रिका राम आदि उपस्थित थे ।धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता प्रवीण दुबे ने किया।
