डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। एससीईआरटी पटना द्वारा चयनित उत्कृष्ट राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी में सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर रोहतास पुलिस प्रशासन के सौजन्य से सड़क सुरक्षा से संबंधित विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी श्री पंकज कुमार डेहरी नगर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर अंसारी आदि ने सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को निर्धारित गति में धैर्य पूर्वक नियमों का पालन करते हुए वहां परिचालन करने ड्राइविंग के दौरान शराब या मोबाइल का प्रयोग नहीं करने आवश्यकता अनुसार इंडिकेटर साइड मिरर का प्रयोग करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।आगतपुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों को दृढ़तापूर्वक पालनकर जान माल की क्षति को रोकने की हिदायत दी ।
कक्षा 8 की छात्रा कोमल कुमारी के द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में बताई गया कि अगर हम किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य करते हैं तो पुलिस प्रशासन के द्वारा पहुंचने वाले व्यक्ति से किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जाएगी ।आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 के छात्र कोमल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः पूर्वी दास एवं अमित राज ने प्राप्त किया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य साधकर इसके अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर इसे प्राप्त करने की प्रेरणा दी। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने विद्यालय परिवार की ओर से रोहतास पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सड़क सुरक्षा के प्रति जवाबदेह एवं जिम्मेदार बना सकेंगे ।मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षिका चंचल द्विवेदी नरेश प्रसाद तथा प्रेमचंद प्रसाद उपस्थित थे