
अभिषेक कुमार, तिलौथू संवाददाता । नौहट्टा थाना क्षेत्र के औरेया में रोहतास नौहट्टा मुख्य पथ पर सडक दुर्घटना मे अरविंद विश्वकर्मा की मौत हो गयी। इस दौरान उसका चचेरा भाई भागीरथ विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना मंगलवार दोपहर की है। जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अरविंद शर्मा व भागीरथ शर्मा नवारा में सेट्रींग का काम कर रहे थे। बारिश होने के कारण दोनो घर वापस जा रहे थे। इसी क्रम रोहतास की ओर से नौहट्टा जा रही मैजीक गाड़ी ने धक्का मार दिया। इस कारण अरविंद की मौत हो गई और भागीरथ घायल हो गया। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। भागने के क्रम में गाड़ी एक खेत में पटल गई। जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मैजिक में मौजूद सवारी को हल्की चोट आई है। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र दूबे, अंगद शर्मा सहित कई लोग पहुंचे। बीडीओ मेहनाज जवीन के निर्देश पर कबीर अंतेष्टी की राशि मृतक के परीजन को तत्काल दी गयी। बीडीओ ने बताया कि मुआवजा की सारी प्रक्रिया बुधवार को तक पूरी कर दी जाएगी।
