डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्थानीय डेहरी नगर थाने में प्रवर्तन निदेशालय के निर्देश पर खनन विभाग ने आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामला अवैध तरीके से 38 करोड़ से ज्यादा के अवैध बालू परिवहन का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इडी के जांच में यह खुलासा हुआ कि संबंधित कंपनी ने 38 करोड़ 71 लाख रुपय से ज्यादा की राशि का बालू रोहतास और औरंगाबाद जिले से बिना परिवहन चालान के सेल कर दिया। जिस कारण राजस्व की छति हुई है। जिसकी अवधि अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक है। जांच के क्रम में पता चला कि इस अवधि में बिना ई-चालान के बाजार में बालू को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। इस संबंध में प्रवर्तन निदेशायल के निर्देश पर रोहतास जिले के खान व भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक ने एफआईआर दर्ज कराया है।