
* 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
सासाराम (रोहतास) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वाधान में 16 फरवरी से 18 फरवरी तक गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स सिटी के खेल परिसर में आयोजित 19 वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रोहतास जिले की 13 सदस्य टीम की घोषणा करते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने टीम को रवाना किया। इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक संघ के सचिव विनय कृष्णा ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के द्वारा विश्व की ऐसी खेल प्रतियोगिता है। जिसमें इस खेल के महाकुंभ में भारत की कुल 31 राज्य से 616 जिलों की टीम के लगभग 6000 बालक और बालिका खिलाड़ी अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं। टीम की रवानगी के मौके पर जिले के खेल प्रमी दुर्गेश कुमार ने टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित करने को लेकर भाग ले रहे सभी सदस्यों को ट्रैकसूट प्रदान किया। इस मौके पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय, सतेंद्र कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र यादव, अखिलेश कुमार, करन कुमार आदि लोगों ने दल को शुभकामनाएं दी। रोहतास जिले की टीम इस प्रकार है। बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में अंजली कुमारी, श्रेया कुमारी, (संझौली) बालक अंडर 14 में रौनक कुमार और प्रिंस कुमार (द डि०पी०एस,बिक्रमगंज) शामिल है। जबकि बालक अंडर 16 आयु वर्ग में देवेंद्र कुमार और राहुल कुशवाहा (सासाराम) बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में तान्या मिश्रा, अनुष्का सिंह,(बिक्रमगंज) कीर्ति कुमारी (केंद्रीय विधालय, सासाराम) ज्योति कुमारी,(कोचस) गीतांजलि कुमारी, रचना कुमारी और गोल्डी कुमारी (काराकाट) शामिल है।