
कोचस (रोहतास) नौबतपुर से पटना वापस लौटने के क्रम में शुक्रवार को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिला महात्मा गांधी चौक पर नहीं रुकने से राजद कार्यकर्ता निराश हो गए। महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर आने की तैयारी में नारेबाजी करते रहे। नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 319 महात्मा गांधी चौक पर रुकने के बजाय आगे निकल गई । गाड़ी जाते ही कार्यकर्ताओं की तैयारी धरी की धरी रह गई। तेजस्वी यादव के कोचस में नहीं रुकने के बाद कई राजद कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी गई।बताया जाता है कि पूर्व उप मुख्य मंत्री के कोचस होकर पटना लौटने की सूचना के बाद राजद कार्यकर्ता दो दिनों से स्वागत की तैयारी में लगे थे।कई जगह वैनर पोस्टर लगाए गए।माईक, दरी से लेकर भारी मात्रा में फूल माला मंगाए गए। स्वागत के लिए कार्यकर्ता दो पहर बाद से ही चौक पर जम गए लेकिन संध्या करीब साढे चार बजे जब काफिला गुजरा तो कार्यकर्ता खडे़ के खडे़ रह गए और साईरन की शोर करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री का काफिला आगे निकल गया। जिसे लेकर कई कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी गई।