
डेहरी ऑन सोन। रविवार को डेहरी व्यवहार न्यायालय के भवन के युद्ध स्तर पर निर्माण हेतु पटना उच्च न्यायालय के न्याय मूर्ति सह रोहतास न्याय मंडल के निरीक्षी जज माननीय ए.अभिषेक रेड्डी द्वारा शिलान्यास विधि विधान एवं मंत्रो उच्चार द्वारा संपन हुआ।मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा की डेहरी व्यवहार न्यायालय के भवन का निर्माण मील का पत्थर साबित हुआ है, जो कोर्ट भवन 9 एकड़ 44 डिसमिल में भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्माण होगा।मौके पर कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश एवं अन्य सासाराम कोर्ट के न्यायाधीश तथा डेहरी व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल न्यायायिक दंडाधिकारी श्री गिरिंद्र गौरव, मुनसिफ हेमा कुमारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रजत दीप और प्रवीण कुमार मौजूद थे।डेहरी विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय उर्फ मुटूर पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा की डेहरी व्यवहार न्यायालय का भूमि बंदोबस्ती की प्रक्रिया 2016 में प्रारंभ हुई और मुख्य न्यायाधीश पटना के आदेश पर बिहार सरकार एवं उच्च न्यायालय के अथक प्रयास से हल हुआ। डेहरी व्यवहार न्यायालय का क्षेत्र यूपी और एमपी सीमा से जुड़ा है। जिसमे 98 किलोमीटर से पीड़ित लोग न्याय पाने आते है, जिसमे आम जनों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी।
स्वागत करने वालो में बार एसोसिएशन डेहरी के महासचिव रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद प्रसाद पाल, मुनमुन पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, गोपाल जी, मनोज पाण्डेय, बिजेंद्र पाल, महेंद्र पाण्डेय, मनोज शर्मा, एवं काफी संख्या में कोर्ट कर्मचारी एवं अधिवक्ता गण सामिल थे।