
सासाराम (रोहतास) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रोहतास जिला इकाई द्वारा अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को फूल माला, अंगवस्त्र, बुके एवं माता गायत्री का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त सम्मान समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा एवं संचालन प्रेम शंकर ओझा ने किया। सर्वप्रथम बिहार स्टेट बार काउंसिल के लिए जिले से चुने जाने वाले वरीय अधिवक्ता रामजी मिश्रा, वरिष्ठ नागरिकों की लड़ाई लड़ने वाले नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पाण्डेय एलोन, गरीबों एवं जरूरतमन्दों को पूरे देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी मुफ्त में ब्लड मुहैया कराने वाले रुद्रा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं गरीब बच्चों को मुफ्त मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले डॉ शशिकान्त चौबे, समाज के सभी जाति एवं संप्रदाय के बुजुर्गों के लिए निःशुल्क वृद्धाश्रम चलाने तथा जरूरतमन्द छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराने वाले अरविंद पाण्डेय, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा को भवन बनाने के लिए दो कट्ठा जमीन दान करने वाले रमेश मिश्रा को सम्मानित किया गया एवं इनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे डॉ आलोक तिवारी, पंडित रंगनाथ तिवारी, के एन पाण्डेय को भी अपने विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर बूट्स तिवारी, संजय कुमार तिवारी, उमेश पाण्डेय, निर्मल तिवारी, डॉ जितेन्द्र तिवारी, उदय नारायण उपाध्याय, गीता पाण्डेय, विनोद पासवान, धर्मेन्द्र कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।