डिजिटल टीम, पटना। शिक्षा विभाग के फैसले के खिलाफ विपक्षी दल लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। विधानसभा के बजट सत्र के बीच विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। आज यानी मंगलवार को विधानसभा का कार्यवाही शुरू होने के पहले आरजेडी और भाकपा माले के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्णयों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
कई विधायकों ने एक साथ बैनर लेकर शिक्षा विभाग से जुड़े कई फैसलों का विरोध किया। केके पाठक का विरोध करने वालों में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी शामिल थे। उन्होंने केके पाठक के उस निर्णय का विरोध किया जिसमें हाल ही में नियुक्त शिक्षकों के संगठन बनाने पर रोक लगाई गई है। बता दें कि जिस समय यह फैसला लिया गया था उस समय चंद्रशेखर ही राज्य के शिक्षा मंत्री थे। उस दौरान भले ही चंद्रशेखर ने पाठक के उस फरमान पर चुप्पी साध ली हो लेकिन अब उन्होंने इस निर्णय को अलोकतांत्रिक बताया है। राजद और वाम दलों के विधायकों ने ‘शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण का अधिकार दो, शिक्षा का निजीकरण बंद करो, शिक्षा में आउटसोर्सिंग बंद करो, संगठन बनाने पर रोक का अलोकतांत्रिक फैसला वापस लो’ का बैनर लहराते हुए अपना विरोध जताया। उन्होंने शिक्षा विभाग पर मनमाने तरीके से आदेश लागू करने की बात कही।
केके पाठक के फैसले के विरोध में राजद, माले ने किया विधानसभा में प्रदर्शन
Leave a comment