
डेहरी आन सोन (रोहतास)
प्रखंड के दहाउर पंचायत के अजूबा बिगहा गांव निवासी सत्यदेव भगत का प्रधानमंत्री आवास योजना से नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश कर काफी खुश है ।वह डीएम व प्रधानमंत्री को आभार जताया ।सत्यदेव भगत को आवास योजना का लाभ 2016-17 में ही दिया गया था। किंतु जिस जमीन की बंदोबस्ती इन्हें की गई थी। उस जमीन पर दखल कब्जा न होने के कारण आवास का निर्माण नहीं हो पा रहा था। 2022 में बीडीओ पुरषोत्तम त्रिवेदी ने इनकी व्यथा सुनी।अथक प्रयास से इन्हें जमीन पर कब्जा दिलाया गया। आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया। आवास निर्माण प्रारंभ होने के बाद कुर्सी लेवल तक निर्माण भी पूर्ण कर लिया गया। उसके बाद नियमानुसार द्वितीय किस्त की राशि रिलीज की गई, किंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके आवास निर्माण को अवरुद्ध कर दिया गया और अर्ध निर्मित दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।
गौरतलब है कि गत 23 नवंबर को दहाउर पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम में सत्यदेव की फरियाद को डीएम नवीन कुमार ने गंभीरता से सुना गया।बीडीओ को उनके आवास निर्माण में आ रही बाधाओ को शीघ्र दूर कर आवास निर्माण करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने जवाबदेही को गंभीरता से लिया। जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए सीओ को कही।सीओ ने भूमि पर कब्जा दिलाने का कार्य शीघ्र संपन्न किया। आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ और आज नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी धूमधाम से संपन्न कराया गया।
गृह प्रवेश कार्यक्रम में बीडीओ श्री त्रिवेदी, बीड़ीओ तिलौथू संजय कुमार ,दहाउर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव ,दहाउर पंचायत के आवास सहायक जयप्रकाश गुप्ता एवं सभी पंचायत के आवास सहायक एवं अन्य कर्मी सम्मिलित हुए। बीडीओ ने श्री भगत को चादर ,पगड़ी एवं अन्य अंगवस्त्र से सम्मानित किया। आवास पाकर सत्यदेव भगत एवं उनके पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी देखी गई ।उन्होंने पीएम मोदी ,डीएम व अन्य अधिकारी ओ का आभार जताया।