
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। अगर आप लंबे समय से नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए खूसखबरी है। मध्य प्रदेश के डॉ हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी में बंफर वैकेंसी निकली है। 88 पदों पर विभिन्न संकायों में असिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है। इसके लिए इच्छूक आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभागीय विज्ञापन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू हुआ है। जो 20 मार्च तक जारी रहेगा। आवेदन की हार्ड कॉपी 28 मार्च तक भेजनी है। विशेष जानकारी के लिए आप https://curec.samarth.ac.in/index.php/search/site/index पर जा सकते हैं।
[pdfjs-viewer url=”https://kbnews.in/wp-content/uploads/2024/02/advt-2024-Asst-Prof-1.pdf” attachment_id=”29433″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]