
डेहरी आन सोन। राजपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने फर्जी दरोगा बनकर शादी रचाने और यौन शोषण की प्राथमिकी महिला था में शुक्रवार को दर्ज किया है ।पुलिस के अनुसार महिला की पूर्व में शादी बघैला थाना के सुल्तानपुर गांव में हुई थी । नसेड़ी पति अपनी संपति बेचकर भाग गया ।चार वर्षो बाद रिश्ते खत्म हो गए ।वह तब से मायके आ गई ।उसने राजपुर किराए पर घर लिया ।इस बीच उसकी दरोगा वर्दी धारी सतीश कुमार से हुई ।उसमे इससे निकटता बढ़ी ।उसने शादी नही होने की बाते बताई ।और उसे गत वर्ष मार्च में नोखा थाना के प्रेम नगर में किराए मकान में लेजाकर रखा ।वह चार वर्षो से उसके साथ झांसा देकर यौन शोषण किया ।वह उसे भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना के कुर्मी चक गांव ले गया।तब पता चला की वह शादी शुदा है और उसके दो बच्चे है ।इस पर पूर्व से दावथ थाना में जालसाजी का मामला चल रहा है । थानाध्यक्ष, राखी कुमारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है ।