
डेहरी आन सोन। नगर थाना के बारह पत्थर में जमीनी विवाद को ले पांच लाख रंगदारी नही देने पर न्यू डिलिया निवासी योगेंद्र कुमार के साथ गुरुवार शाम मारपीट की तलवार की वार से हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गई । पुलिस के अनुसार योगेंद्र सब्जी लेकर लेकर बारह पत्थर के रास्ते लौट रहे थे।तभी रास्ते में अजय सिंह,अमित कुमार ने रोककर 5लाख रंगदारी की मांग करने लगे ।गाली गलौज करने लगे ।तलवार से वार किया जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया ।आरोपितों के साथ उनका व चाचा जवाहर सिंह के साथ भूमि विवाद चल रहा है ।जिसमे वे पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग कर रहे थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कारवाई कर रही है ।