
डेहरी आन सोन :
जिले में अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पिछले चौबीस घंटो के दौरान पुलिस ने विभिन्न कांडो के 24 आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार जेल भेज दिया । एसपी विनीत कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के लिए अपहरण, आर्म्स एक्ट ,चोरी,वारंटी व शराब तस्कर शामिल है । गिरफ्तार 14 शराब तस्करों के पास से 102 लीटर देशी व 2973 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । दो बाइक जब्त किया गया । जिले में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को चलाए गए अभियान में आठ लाख 9 हजार 500 रुपए जुर्माना की वसूली की गई ।