डेहरी ऑन सोन । पूर्व मध्य रेल के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 41000 करोड़ की लागत से 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास सहित 1500 रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सोमवार को किया। जिसमें डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन का 16 करोड़ 12 लाख की लागत से पुनर्विकास शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी किया। अपने ऑनलाइन संबोधन में उन्होंने कहा कि हम छोटे नहीं बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करते हैं। हमने अपने देश के रेलवे स्टेशनों वह हवाई अड्डों को विश्व स्तरीय बनाने का सपना देखा था जो आज अमल में लाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि 2014 के पहले प्रतिदिन 4 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई जाती थी आज 15 किलोमीटर प्रतिदिन बिछाई जा रही है ।श्री मोदी ने कहा कि 2014 में हम अर्थव्यवस्था के विश्व में 11वीं स्थान पर थे ,आज हम विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था हैं। हमारा लक्ष्य विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का है ।उन्होंने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं ।देश में किया जा रहे विकास कार्यों से रोजगार में वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं है आने वाले दिनों में रोजगार और स्वरोजगार में भारी वृद्धि होगी।श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर से उत्तर पूर्व राज्यों तक रेलवे का विस्तार कार्यक्रम किया जा रहा है ।समारोह को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि इतना बड़ा संकल्प नरेंद्र मोदी जी ही ले सकते हैं ।उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में 31000 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई गई है । समारोह में उपस्थित काराकाट के जदयू सांसद महाबली सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक सतनारायण सिंह यादव, मुख्य पार्षद शशि कुमारी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूल की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पुरस्कार वितरण भी किया गया। समारोह में डीडीयू के वरीय मंडल अभियंता विकेश कुमार, वरीय मंडल संकेत व दूर संचार अभियंता राजेश कुमार कुशवाहा, संकेत व दूर संचार अभियंता मनोज कुमार सिंह, वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर सुनील सिंह यादव, रेलवे के वीरेंद्र कुमार, मृत्युंजय प्रसाद ,रामू दास, आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम सहित रेलवे के उच्च व कनीय अधिकारी उपस्थित थे। मंच का संचालन रेलवे के वीरेंद्र पासवान ने किया।