
कोचस (रोहतास) राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक सेमरिया गांव थाना कोचस का स्वर्गीय जनार्दन सिंह का 24 वर्षीय पुत्र रामबाबू सिंह बताया जाता है।थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में देर रात लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि घटना का अंजाम देने वाला वाहन फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार युवक अपने घर जाने के लिए धर्मावती नदी के समीप एक ढाबा के पास जैसे ही मुड़ा की वह अज्ञात वाहन के के चपेट में आकर उसकी बाइक फस गई और भारी वाहन उसके ऊपर से गुजर गया जहां उसकी फौरन मौत हो गई। घटना की सूचना फैलते हैं गांव के लोग पहुंची है वह परिजनों का रो-रो कर पूरा हाल हो गया मिल रही जानकारी के अनुसार 3 साल पहले युवक की शादी हुई थी जो दो छोटे नन्हे मासूम उसके हैं। एक माह पहले उसके पिता का साया भी बीमारी की वजह से उठ गया था।