
कोचस (रोहतास) होली पर खपाने के लिए मंगाई गई शराब की खेप को पुलिस ने ममरेजपुर गांव से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात शराब ममरेजपुर गांव में शराब को लोड एक महिंद्रा ट्रैक्टर से उतार रहे थे। कोचस पुलिस को जैसे शराब पहुचने की भनक लगी और पुलिस ने वहां दबीस दे दिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ममरेजपुर गांव के एक कारोबारी के घर के समीप ट्रैक्टर ट्राली खड़ा था। महिंद्रा ट्रैक्टर के ट्राली के ऊपर ईट और ईट के नीचे बनाए गए तहखाना में शराब छुपाकर रखी गई थी। जिसे पुलिसकर्मियों ने थाना लाया जहां उसकी गिनती की गई तो वह 44 पेटी ब्लू लाइन देसी शराब पाया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मध्य निषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित कर तस्कर को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं जप्त ट्रैक्टर की पहचान के लिए विभाग को भेजा जा रहा है।