
डेहरी ऑन सोन। स्थानीय महिला कॉलेज में चार दशक से अधिक समय तक कॉलेज के सेवा उपरांत सेवानिवृत होनेवाले चार शिक्षकेतर कर्मचारियों पर उन्हें कॉलेज के शिक्षक और कर्मियों ने सम्मानित कर गुरुवार को विदाई दी।
प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने कहा कि चारों सेवानिवृत होने वाले शिक्षकेत्तर कर्मचारियों जवाहर प्रसाद सिंह, देवेंद्र सिंह,बिहारी लाल,रामबालक सिंह ने कॉलेज के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा कि ड्यूटी के प्रति समर्पित इन कर्मियो के सेवानिवृत होना दुखद है ।लेकिन नौकरी में सेवानिवृत निश्चित है ।उन्होंने सभी के स्वस्थ व प्रसन्न रहने की कामना की ।प्राचार्य ने सभी को अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया । विदाई समारोह की अध्यक्षता कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने की। संचालन प्रधान सहायक सुनील कुमार सिंह ने की ।
मौके पर डॉ गीता पांडे डॉक्टर पुष्पा महाराज ,डॉ मधुरिमा मिश्रा ,डॉ उपासना ,डॉ सुधा कुमारी गुप्ता, डॉ कुमारी नीतू ,डॉ अजय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।