
दो डीएसपी को बांटा अलग-अलग थाना।
संदीप कुमार, संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले के डेहरी व सासाराम अनुमंडल में अपराध नियंत्रण व विधि – व्यवस्था संधारण हेतु डीएसपी का पद गृह विभाग द्वारा पद सृजित किया गया है।अब उन दोनों अनुमंडल में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए डीएसपी के लिए थाना क्षेत्र भी विभक्त कर दिया गया है।जिस के तहत सासाराम अनुमंडल में डीएसपी एक का कार्यालय पूर्ववत अनुमंडल कार्यालय सासाराम में होगा। जिस्के अंतर्गत सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्य क्षेत्र नगर थाना सासाराम , शिवसागर , चेनारी , बड्डी ओपी व दरिगांव ओपी होगा । जबकी डीएसपी दो का मुख्यालय कोचस थाना परिसर में होगा। जिसके अंतर्गत करहगर थाना , कोचस थाना , नोखा थाना , सासाराम ,मुफस्सि्ल थाना , अगरेर थाना , बघैला थाना , परसथुआ ओपी , बड़हरी ओपी , धर्मपुरा ओपी , का क्षेत्र होगा।
उसी प्रकार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक का कार्य क्षेत्र डेहरी नगर थाना , दरिहट , अकोढ़ी गोला , डालमिया नगर ओपी , व इंद्रपुरी ओपी होगा।जब की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो का कार्य क्षेत्र तिलौथू , रोहतास , नौहटा , चुटिया , अमझोर ओपी ,यदुनाथ पुर ओपी क्षेत्र होगा।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो का मुख्यालय नौहट्टा थाना परिसर होगा।
एसपी विनीत कुमार ने कहा की गृह विभाग व मुख्यालय के द्वारा डीएसपी को उनके लिए थाना कार्य क्षेत्र दिया गया है।