
बुद्धिजीवी देश को विकसित भारत देखना चाहते हैं: अवधेश नारायण
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति सह वर्तमान एमएलसी अवधेश नारायण सिंह ने डेहरी के सिंचाई विभाग की अतिथि गृह में बुद्धिजीवियों संग परिचर्या की। पूर्व सभापति ने मौके पर बताया कि यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर बिहार के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। माननीय प्रधानमंत्री का बिहार के धरती पर औरंगाबाद और बेगूसराय दो ही जगह पर आगमन हो रहा है परंतु पूरे बिहार में उनके आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। लोग उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित एवं आशान्वित हैं। बिहार आगमन पर प्रधानमंत्री बिहार को कई हजार करोड़ रुपए के कई विकास परियोजनाओं का सौगात देंगे। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने पर विकास की लंबी लकीर खींची जाने की संभावना से लोग उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में में डबल इंजन की सरकार है। विकास की गति बढ़गी। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने से माननीय मोदी जी की 2047 की विकसित भारत की संकल्प को पंख लग जाएंगे तथा उनकी विकसित भारत की परिकल्पना की ओर बिहार अग्रसर रूप में विकसित होगा । साथ ही उन्होंने आम जनों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक विकसित भारत की मिशन को सफल बनाने में सभी से सहयोग करने एवं अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निर्वहन करने की अपील की। इस मौके पर महिला महाविद्यालय डालमियानगर के प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह, जगजीवन कॉलेज डेहरी के प्राचार्य डॉ बलिराम सिंह, आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर के सचिव सह निदेशक आनंद सिंह, प्रो.डॉ.अनिल कुमार सिंह, सोन राइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत सिंह, प्रो विनय कुमार सिंह, पूर्व सभापति प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी, कृष्णा सिंह सहित आदि कई शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे।