
डेहरी आन सोन। नगर थाना क्षेत्र के कटार स्थित शिवपुरी कॉलोनी निवासी शिव शंकर राय से साइबर साइबर ठगो ने होम्योपैथिक दवा लेने के नाम पर ठगी कर ली ।पुलिस के अनुसार गत 21 फरवरी को एक पूजा नामक डेहरी स्थित महिला थाने के सिपाही बात फोन कॉल आया। कथित महिला सिपाही ने होम्योपैथिक दवा की मांग की थी। जिसकी सूची उनके वाटसेप पर से भेजी थी। उसे दवा का मूल्य 2840 रुपए बताया गया।उसने श्री राय से पेटीएम चलाने के संबंध में जानकारी लेकर उसे पर पैसा भेजने को कहा ।उनके मोबाइल पर एक 26440 रुपए उनके खाते में आने का मैसेज आया। तब श्री राय ने विरोध करते हुए पूछा कि 2640 रुपए के बजाय 26440 रूपये क्यों भेजा ।अपनी गलती मानते हुए उसने मुझसे अधिक राशि 23760 रुपए लौटाने का आग्रह किया। वह केवल मैसेज पढ़कर उसे बताएं मोबाइल नंबर जो मुस्तकीम के नाम से था 23760 रुपए उसके खाते में दो बार में लौटा दिया ।अधिक राशि लौटने के क्रम में उनके खाते से तीन बार में 81760 रुपए साइबर ठगो ने ठगी कर ली। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साइबर ठगी के शिकायत नंबर पर दर्ज कराई। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।