
डेहरी आन सोन
विश्व हिंदू परिषद, दक्षिण बिहार की तीन दिवसीय प्रान्त कार्यसमिति की बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा मनोनित किए गए ।बजरंग दल जिला संयोजक व मिडिया प्रमुख दीपक दास के अनुसार विहिप की प्रान्त कार्यसमिति की बैठक
में दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री परशुराम कुमार ने जिले के दाईत्व दिए गए ।जिलाध्यक्ष ,डॉ. दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष विभाग मंत्री (रोहतास विभाग) विकास कुमार, विभाग सेवा प्रमुख पंकज कुमार उर्फ गोपी कुमार डेहरी निवासी को बनाया गया। जिला सह मंत्री अनील यादव नासरीगंज निवासी को बनाया गया। , जिला उपाध्यक्ष अनिल चौबे ,जिला परियोजना प्रमुख धर्म प्रसार रोहतास कुणाल कुमार ,जिला मिलन केंद्र प्रमुख दिलीप कुमार ,जिला गौरक्षा प्रमुख रोहतास रणधीर कुमार , जिला सह संयोजक चंदन कुमार व अंकित गुप्ता को बनाया गया। नई टीम को विहिप के अंशूल कश्यप, अर्जुन प्रसाद केशरी, भोला चौहान, धर्मवीर सिंह, दीपक दास, अमन चौधरी, पप्पू कुमार, दीपक गुप्ता, अरविंद गुप्ता, विकास पहलवान, नीरज कुमार, दीपक मेहता आदि ने बधाई दी ।