
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस वक्त डाउन हो गए हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं. जिस किसी ने भी फेसबुक एप ओपन की तो उन्हें लॉग-इन करने के लिए कहा गया. बार-बार प्रयास करने के बावजूद फेसबुक लॉग इन नहीं हो पा रहा है. कुछ ऐसी ही स्थिति इंस्टाग्राम की भी बताई जा रही है.