
संदीप कुमार, डेहरी। गश्ती की सुदृढ़ता को लेकर एक बार फिर पुलिस मुख्यालय गंभीर दिख रहा है। गश्ती में लापरवाही करने और बेहतर कार्य करने वालो को चिन्हित कार उचित परुष्कार व ट्रेनिंग देने में वरिये अधिकारियो की भी लापरवाही सामने आई है। इसको लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर ने पत्र लिखा है। रोहतास समेत शाहाबाद के कई जिलों के नाम उस लिस्ट में है। जहा पर गश्ती को लेकर लापरवाही वरतने की बात सामने आई है। बताया गया है कि वह से गश्ती में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी को पुरषकीरित करने और लापरवाही करने वालो को पर्षिचित किये जाने को लेकर रिपोर्ट नहीं भेजी गई। जिलों के थाना क्षेत्रों में गश्ती को लेकर पुलिस मुख्यालय ने नई व्यवस्था की थी। एसपी को निर्देश है की वे गश्ती में बेहतर करने वालो को चिन्हित कार उन्हें पुरस्कृत करे। इसके साथ है गश्ती में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों को पुलिस लाइन में उचित प्रशिक्षण भी देने को कहा गया था।
“गश्ती की मोनेटरिंग नहीं हो रही है”
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जीतेन्दर सिंह गंगवार ने अपने पत्र में लिख है की गश्ती में बेवतर और लापरवाही करने वालो को चिन्हित नहीं किये जाने का मतलब है की वरिये अधिकारी गश्ती की मोनेटरिंग नहीं कार रहे है। मुख्यालय ने यह भी कहा है की गश्ती को दुरुश्त बनाने के लिए है वाहनों में जीपीएस भीं लगाए थे। ताकि उन पर नजर राखी जाए। सही तरीके से मॉनिटरिंग हो सके।