
डेहरी आन सोन। स्थानीय महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में छात्राओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को कालेज सभागार में मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉक्टर दिग्विजय सिंह के अनुसार छात्राओं को मतदान के महत्व को बताया गया। सभी ने मतदान करने की शपथ ली।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी नीतू रानी ने किया। मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे। छात्राओं माधुरी कुमारी अंजनी साधना इर स्नेहा आदि ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।