
डेहरी आन सोन। भड़कुड़िया स्थित डीएवी स्कूल के छात्र से फीस मांगने पर अभिभावक ने एक शिक्षक पर झूठे आरोप लगाकर दरिहट थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है । प्राचार्य ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि डॉ मनोज कुमार सिंह का पुत्र ऋतु राज नवी का छात्र है ।उक्त छात्र पर सितंबर 2023 तक एक लाख 75 हजार रुपए बाकी था ।जिसके भुगतान के लिए वे लगातार आश्वाशन देते रहे ।उन्होंने लिखित तौर पर जनवरी तक सभी शुल्क भुगतान का आश्वासन दिया था ।जनवरी में उसके पिता और बकाया राशि में से 55425 रुपए भुगतान किया ।अब तक उन्होंने शेष विद्यालय शुल्क का भुगतान नहीं किया । उन्होंने कहा है की गति 5 मार्च को ऋषि राज अपने वर्क की जगह दूसरे के वर्ग में जाकर लंच कर रहा था। जिसका उस वर्ग के छात्रों ने विरोध किया और इसकी शिकायत वर्ग शिक्षक मनोज कुमार से की । मनोज कुमार ने जब उसे अपने कक्ष में जाने को कहा तो उसने उनके आदेशों का अनुपालन नहीं किया। उसे पड़कर उसके कक्षा में बिठाया गया। उन्होंने कहा है कि इस मामले की अपने स्तर से जांच कर मामले में दोषी पर कार्रवाई की जाए।