
सासाराम (रोहतास) बुधवार की रात्रि 10 बजे थाना न्यू आगरा के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम को सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति जिसका आगरा से अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता के चंगुल से निकल कर सासाराम शहर में आ गया है तथा पीड़ित व्यक्ति का लोकेशन शेयर किया गया। सूचना प्राप्ति पर निरीक्षक संजीव कुमार के निर्देशन पर रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के अधिकारी एवं जवानों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी समय 10.05 बजे रात्रि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक फजलगंज जी टी रोड सासाराम से लोकेशन अनुसार गुमशुदा व्यक्ति जय प्रकाश को बरामद किया गया व लेकर रेसुब पोस्ट सासाराम लाया गया। रेलवे सुरक्षा बल सासाराम द्वारा गुमशुदगी दर्ज बरामद व्यक्ति जयप्रकाश उम्र 28 वर्ष पुत्र जसराम, निवासी मिश्रीपुर, थाना मठसेना, जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को जो आगरा शहर में रहकर रेलवे परीक्षा की तैयारी करते हैं एवं दिनांक 05.03.2024 को समय करीब 04.00 बजे सायं आगरा से अपने घर मिश्रीपुर जाने के लिए निकले परंतु घर नहीं पहुंचने पर जयप्रकाश के गुमशुदगी के बाबत उनके परिजनों द्वारा न्यू आगरा थाना, जिला आगरा में सनहा दर्ज कराया गया था। उक्त पीड़ित व्यक्ति को अज्ञात अपराधी द्वारा अर्टिगा गाड़ी से आगरा से बिहार ले जाने के क्रम में टोल प्लाजा सासाराम पर दिनांक 06.03.2024 को गुजरते समय मौका पाकर पीड़ित जयप्रकाश गाड़ी से उतरकर भाग निकले तथा अपने परिजनों को सूचित किया। नाम पता तस्दीक करने के उपरांत न्यू आगरा थाना को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि परिजन पहुंच रहे हैं। बरामद व्यक्ति को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाय। इसी के तहत आज गुरुवार 07.03.2024 को उक्त के अनुपालन में गुमशुदा व्यक्ति के परिजन, चाचा डालचंद, पुत्र -बनवारी, निवासी मिश्रीपुर, थाना मठ सेना, जिला-फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश साथ ग्राम प्रधान राजेश सिंह, पंचायत आनंदीपुर करकौली के आने पर गुमशुदा व्यक्ति जयप्रकाश को न्यू आगरा थाना के बताएं अनुसार उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।