
डेहरी आन सोन (रोहतास)
डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने को
कृतसंकल्पित है ।वित्तीय वर्ष में एक अरब 69 करोड़ 59 लाख रुपए खर्च किए जायेंगे । मुख्य पार्षद शशि कुमारी के अनुसार नागरिक सुविधाओं पर अगले वर्ष 27 करोड रुपए,सौंदर्यीकरण पर 3 करोड़ ,सबके लिए आवास पर 18 करोड़, विशेष स्वच्छता पर 60 लख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं स्वच्छ भारत अभियान जल जीवन हरियाली में 24 करोड़ 32 लख रुपए, शहरी गरीबों के लिए कबीर अंत्येष्टि मद में 43 लाख 56 हजार,आजीविका मिशन पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए खर्च करने को प्रावधानित किया गया है। उन्होंने बताया की अब्दुल क्यूम अंसारी नगर भवन के जीर्णोधार पर एक करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि स्थापना एवं अन्य राज्य व्यय में 74 करोड़ 56 लाख 6 हजार रुपए खर्च करने को अनुमानित किया गया है । आधारभूत संरचना एवं अन्य विकास के कार्य को पूंजीगत व्यय के रूप में 88 करोड़ 98 लाख 93 हजार रुपए का बजट में उपबंध किया गया। उन्होंने बताया कि स्टांप वसूली से सात करोड रुपए आने का अनुमान है ।प्रोफेशनल टैक्स से 6.61लाख,मार्केट किराया से61.50 लाख ,केंद्र व राज्य सरकार से अनुदान के रूप में एक अरब 36 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक प्राप्ति का अनुमान है ।
उन्होंने बताया रख रखाव व विधि व प्रशासनिक मद में भी दो करोड़ 98 लाख रुपए खर्च करने को मंजूरी दी गई है । उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी एकता चौक थाना चौक सहित अन्य स्थानों पर शौचालय एवं निर्णय की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब सोन नहर में शहर के गंदे जल नहीं जाएंगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।