
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह एनडीए डेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी की आवास पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सभी सेक्टर प्रभारी एवं बुध अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य रूप से काराकाट लोकसभा प्रभारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ जी एवं बिहार प्रदेश अभियान समिति के अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा जी उपस्थित हुए इस मौके पर सभी बूथ अध्यक्षों ने एक स्वर में यह नारा दिया कि बूथ जीता चुनाव जीता। सभी सेक्टर प्रभारी ने अपने-अपने सेक्टर में बूथ अध्यक्षों बूथ कार्यकर्ताओं का विवरण वरिष्ठ पदाधिकारी को सौपा। रिंकू सोनी ने बताया कि कराकाट की जनता पूरी तरह आदरणीय नेता उपेंद्र कुशवाहा जी के प्रति अपने मन को बना चुकी है कि इस बार के लोकसभा के चुनाव में प्रतिद्वंदियों को करारा जवाब देते हुए अपने अमूल्य वोट के साथ पूरे बिहार में सबसे अधिक मतों के अंतर से जीतने का प्रयास करेंगे पूरे बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है। वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ ने कहा कि पार्टी का यह एक-एक कार्यकर्ता का मनोबल उत्साह देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आज चुनाव हो जाए तो कल घोषणा हो जाए कि हमारे आदरणीय नेता उपेंद्र कुशवाहा इस लोकसभा से भारी मतों से जीत चुके हैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह प्यार और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए आज हमें गर्व महसूस हो रहा है कि पूरे बिहार में हम सबों के नेता आदरणीय उपेंद्र कुशवाहा बिहार के भविष्य के रूप में है।इस बैठक में प्रदेश महासचिव शंभू राम, जिला अध्यक्ष कपिल कुमार, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष हरेश कुशवाहा ,नगर महासचिव एवं नगर प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा ,सुनील दुबे ,अरविंद कुमार उर्फ छोटू ,हेमंत कुमार ,धनंजय प्रजापति विशाल कुमार आदि मौजूद हैं।