
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन के आरपीएफ कर्मियों की मदद से एक घायल व्यक्ति की जान बचाई गई। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, स्टेशन अधीक्षक डेहरी ऑन सोन से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति पाली ब्रिज के आगे किलोमीटर नंबर 553/23A एवं 553/21 ए के बीच घायल हो गया है जो लाइन के बगल में पड़ा है उक्त सूचना पर मैं सउनि जितेंद्र प्रताप यादव साथ में स्टाफ के टेंपो के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे घायल व्यक्ति को लाइन से उठाकर टेंपो में रखकर अनुमंडल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया और उसके परिजनों को प्राप्त मोबाइल् के माध्यम से सूचित किया गया प्राप्त सूचना के अनुसार उसके परिजन अनुमंडल अस्पताल डेहरी में पहुंचे और उसका नाम देवनंदन पासवान उम्र करीब 31 वर्ष, पुत्र – सुदर्शन पासवान,ग्राम – बसकटिया,थाना +जिला – रोहतास ,बिहार बताए,उसका इलाज चल रहा है।उक्त व्यक्ति के पास कोई रेलवे टिकट नही पाया गया। वहा पर कार्य कर रहे इंजीनियरिंग विभाग के स्टाफ से पूछताछ करने पर बताए कि वह बहुत देर से लाइन में घूम रहा था l