
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड मुख्यालय में प्रसिद्ध भजन गाय़क अनुप जलोटा ने स्वर की सुगंध बिखरी। आज शाम हजारों लोगों की भीड़ में ऐसी लागी लगन और राम और अयोध्या को उन्होंने लोगों के बीच याद किया। कार्यक्रम से पहले प्रसिद्ध भजन गायक ने अपने सोशळ मीडिया एकाउंट पर टीजर डालकर लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की थी। कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के डीएम और एसपी ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर भजन और गानों का आनंद उठाय़ा। आपको बता दें कि जिला प्रशासन हर साल गुप्ता धाम महोत्व का आयोजन करती है। इस धर्मस्थल का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है। राम खड़े है लिए धनुष और बंसी बजने वाली है। काशी बदली और अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है। और ऐसी लागी लगन भजन से लोग भावविह्हल हो गए।